बाजार में आज कैमरों की ऐसी भरमार है कि इसमें अपनी जरूरत और पसंद का कैमरा तलाश करना आसान नहीं। कैमरों के इतने सारे ब्रांड और उनके मॉडल्स के इतने सारे वैरिएशंस के बीच किसी भी नए फोटोप्रेमी को अपने लिए सही कैमरा डिसाइड करने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है और इसके बावजूद इस बात की संभावना बनी रहती है कि हम कहीं गलत कैमरा न चुन लें। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर इस आलेख में हम इस वक्त बाजार में मौजूद निकॉन के बेहतरीन / सबसे अच्छे डीएसएलआर की लिस्ट उनके प्रमुख फीचर्स और तकनीकी टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस के साथ पेश कर रहे हैं। उम्मीद है, इससे आपको Nikon प्रॉडक्ट लाइन में अपनी जरूरत और बजट के मुताबिक डीएसएलआर चुनने में मदद मिलेगी। आइए देखें 2019 में बाजार में निकॉन के बेस्ट DSLR कौन से हैं–
सबसे अच्छे डीएसएलआर की लिस्ट में निकॉन के बेस्ट डीएसएलआर (2019) : एंट्री लेवल से प्रो लेवल तक Nikon के बेहतरीन लेटेस्ट DSLR कैमरे!
1. Nikon D3500 – बेसिक एंट्री-लेवल/कंज्यूमर DX-फॉर्मेट निकॉन DSLR
- लॉन्च- 2018
- सबसे सस्ता लाइट-वेट DSLR
- ब्लूटूथ | बिल्ट-इन फ्लैश | फिक्स्ड नॉन-टच स्क्रीन
Price- 18-55mm किट लेंस के साथ: भारत – लगभग 27,000 रु. | अमेरिका – लगभग $450 (जुलाई 2019)।
- Sensor- 23.5mm x 15.6mm CMOS DX-फॉर्मेट
- Resolution- 24.2 मेगापिक्सल
- Focus Point- 11 (1 क्रॉस-टाइप)
- Continuous Shooting Speed- 5fps (5 फ्रेम/फोटो प्रति सेकेंड)
- Shutter Speed- 1/4000sec-30sec
- Screen- 3.0 इंच, LCD फिक्स्ड (307,200 पिक्सल) (टच स्क्रीन नहीं)
- Camera साइज- 4.9 x 3.8 x 2.7 in. (124 x 97 x 70 mm)
- भार- 615 ग्राम (18-55mm किट लेंस और बैट्री सहित)
इस वक्त लेटेस्ट सबसे अच्छे डीएसएलआर कैमरों में यह कैमरा निकॉन के बेहतरीन DSLR की लिस्ट का सबसे सस्ता डीएसएलआर है। ..मगर, पिक्चर क्वालिटी के मामले में कोई समझौता नहीं! वही बेस्ट क्लास प्रोफेशनल इमेज जिसके लिए निकॉन जाता है! 2018 में लॉन्च हुआ यह कैमरा आपको बेस्ट पिक्चर क्वालिटी और Bluetooth कनेक्टिविटी के साथ डीएसएलआर के बेसिक फीचर्स देता है। अगर आप पहली बार डीएसएलआर कैमरा लेना चाहते हैं और आपने निकॉन ब्रांड चुना है और आप सबसे कम बजट में डीएसएलआर चाहते हैं तो यह कैमरा आपके लिए है।
2.Nikon D5600 – बेस्ट एडवांस्ड एंट्री-लेवल/कंज्यूमर DX-फॉर्मेट निकॉन DSLR
- लॉन्च- 2017
- Wi-Fi | ब्लूटूथ |NFC | बिल्ट-इन फ्लैश
- फ्लिप-आउट स्विवल टच स्क्रीन – (सेल्फी स्क्रीन)
- 40 हजार से कम बजट में बेस्ट डीएसएलआर
Price- 18-55mm किट लेंस के साथ: भारत – लगभग 38,000 रु. | अमेरिका – लगभग $600 (जुलाई 2019)।
- Sensor- 23.5mm x 15.6mm CMOS DX-फॉर्मेट
- Resolution- 24.2 मेगापिक्सल
- Focus Point- 39 (9 क्रॉस-टाइप)
- Shutter Speed- 1/4000sec-30sec
- Continuous Shooting Speed- 5fps (5 फ्रेम/फोटो प्रति सेकेंड)
- Screen- 3.2 इंच, Flip & Swivel LCD टच स्क्रीन (345,600 पिक्सल)
- Camera साइज- 4.9 x 3.8 x 2.8 in. (124 x 97 x 70 mm)
- भार- 670 ग्राम (18-55mm किट लेंस और बैट्री सहित)
एंट्री लेवल में यह निकॉन का बेस्ट DSLR है। डीएसएलआर कैमरा लेने वालों के लिए इससे बढ़िया कुछ नहीं। भले ही आपके पास पैसे हों और आप शौक ही शौक में महंगे प्रोफेशनल डीएसएलआर खरीद लें, तो भी आप उसके सारे फीचर्स का लाभ नहीं उठा पाएंगे।
2017 में लॉन्च हुए इस कैमरे की वही लाजवाब पिक्चर क्वालिटी है जो D3500 की है। वही सेंसर, वही साइज है और लगभग वही वजन। लेकिन इसमें कुछ ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जो इसे D3500 की तुलना में अधिक उपयोगी और आकर्षक बनाते हैं। ये फीचर्स हैं- (i) Tilt-swivel display & (ii) touch screen (iii) Wi-Fi. ऑटोफोकस क्षमता के मामले में यह D3500 की तुलना में अधिक फास्ट है।
3.Nikon D7500 – बेस्ट ऑल-राउंडर निकॉन DSLR
- लॉन्च – 2017
- हर तरह की जरूरत पूरी करने वाला निकॉन का DX-फॉर्मेट सेमी-प्रोफेशनल या प्रोज्यूमर डीएसएलआर
- वेदरशील्ड हार्ड कार्बन बॉडी
- शानदार हाई-स्पीड शूटिंग और एडवांस्ड & फास्ट ऑटोफोकस सिस्टम
- निकॉन D500 की तरह बेहतरीन प्रोफेशनल अर्गोनॉमिक्स और हैंडलिंग
- Wi-Fi | ब्लूटूथ | बिल्ट-इन फ्लैश | Tilt-स्विवेल टच स्क्रीन | टॉप डिस्प्ले पैनल
- DX-फॉर्मेट का टॉप क्लास लो-लाइट लो-नॉइज परफॉर्मेंस
Price- केवल बॉडी : भारत – लगभग 75,000 रु. | अमेरिका – लगभग $900 (जुलाई 2019)।
- Sensor- 23.5mm x 15.7mm CMOS DX-फॉर्मेट
- Resolution- 20.9 मेगापिक्सल
- Focus Point- 51 (15 क्रॉस-टाइप
- Continuous Shooting Speed- 8.2 fps (8.2 फ्रेम/फोटो प्रति सेकेंड)
- Shutter Speed – 1/8000sec-30sec
- SCREEN- 3.2 इंच, LCD Tilt & टच स्क्रीन (307,200 पिक्सल)
- Camera साइज : 5.8 x 4.5 x 3.2 in. (147 x 115 x 81 mm)
- भार : 720 ग्राम (बैट्री सहित, केवल बॉडी)
प्रति सेकेंट 8 फोटो क्लिक करने की तेज रफ्तार कॉन्टीन्युअस शूटिंग क्षमता के साथ इस कैमरे की ऑटो-फोकस क्षमता बेहद स्टीक और सुपर-फास्ट है। इसमें 20 मेगा पिक्सल वाला वही सेंसर लगा है जो निकॉन के प्रोफेशन DX DSLR D500 में लगा है। 20.9 मेगा पिक्सल वाले निकॉन के इस नवीनतम सेंसर की पिक्चर क्वालिटी और लो-लाइट सिचुएशन में नॉइज हैंडल करने की क्षमता के मामले यह बाकी किसी भी मौजूदा (जुलाई-2019) DX फॉर्मेट डीएसएलआर कैमरे से थोड़ा बढ़कर है। हर तरह की फोटोग्राफी के लिए यह कैमरा अपनी कीमत रेंज और प्रोज्यूमर कैटगरी मेें बेस्ट ऑलराउंडर निकॉन डीएसएलआर है।
4.Nikon D500 – DX-फॉर्मेट में निकॉन का बेस्ट प्रोफेशनल डीएसएलआर
- लॉन्च – 2016
- फास्ट एक्शन शूटिंग, स्पोर्ट्स और वाइल्डलाइफ प्रेमियों के लिए दुनिया का नंबर 1 क्रॉप सेंसर डीएसएलआर
- टॉप मॉडल निकॉन फुल फ्रेम D5 का क्रॉप-सेंसर अवतार
- सुपर हाई-स्पीड शूटिंग,153 फोकस पॉइंट वाला दुनिया का टॉप सुपर-फास्ट ऑटोफोकस सिस्टम
- वेदरशील्ड मैग्नीशियम एलॉय बॉडी
- Wi-Fi | ब्लूटूथ |NFC | Tilt & टच स्क्रीन | टॉप डिस्प्ले पैनल
- DX-फॉर्मेट का टॉप क्लास लो-लाइट लो-नॉइज परफॉर्मेंस
Price- केवल बॉडी: भारत – लगभग 1,20,000 रु. | अमेरिका – लगभग $1600 (जुलाई 2019)।
- Sensor- 23.5mm x 15.7mm CMOS DX-फॉर्मेट
- Resolution- 20.9 मेगापिक्सल
- Focus Point- 153 (99 क्रॉस-टाइप)
- Continuous Shooting Speed- 10.2 fps (10.2 फ्रेम/फोटो प्रति सेकेंड)
- Shutter Speed- 1/8000sec-30sec
- SCREEN- 3.2 इंच, LCD टच Tilt स्क्रीन (589,750 पिक्सल)
- Camera साइज : 5.3 x 4.1 x 2.9 in. (136 x 104 x 73 mm)
- भार : 856 ग्राम (बैट्री सहित केवल बॉडी)
निकॉन के बेहतरीन DSLR की लिस्ट में D500 इस वक्त DX-फॉर्मेट में केवल ‘निकॉन का बेस्ट डीएसएलआर’ नहीं बल्कि ‘दुनिया का बेस्ट AFS-C क्रॉप-सेंसर डीएसएलआर’ है। यह कैमरा दुनिया के सबसे फास्ट 153 फोकस पॉइंट वाले ऑटो-फोकस सिस्टम से लैस है जिसका इस्तेमाल निकॉन ने अब तक केवल अपने सुपर टॉप मॉडल D5 [कीमत- भारत में लगभग 4.50 लाख, अमेरिका में- लगभग $6150] में किया है। इसके बेमिसाल सुपर-डुपर फास्ट ऑटो फोकस सिस्टम और 10.2 fps की हाई-स्पीड कॉन्टीन्युअस शूटिंग के मुकाबले में अभी जुलाई-2019 तक दुनिया में कोई भी DX-फॉर्मेट कैमरा नहीं है।
निकॉन ने पहली बार अपने नए 20.9 मेगा पिक्सल AFS-C इमेज सेंसर का इस्तेमाल D500 में किया और साबित किया कि इमेज सेंसर के पिक्सल काउंट की तुलना में उसकी टेक्नोलॉजी और क्वालिटी अधिक मायने रखती है। लगभग 21 मेगापिक्सल वाला यह सेंसर किसी भी 24 मेगा पिक्सल वाले AFS-C सेंसर के बराबर ही नहीं, थोड़ा बेहतर ही है, खास कर लो-लाइट सिचुएशन में नॉइज हैंडल करने के मामले में।
5.Nikon D750 – बेस्ट एंट्री-लेवल Full Frame निकॉन DSLR
- लॉन्च – 2014
- बेहतरीन लो-नॉइज़ इमेज क्वालिटी
- एडवांस्ड & फास्ट ऑटोफोकस सिस्टम
- Wi-Fi | बिल्ट-इन फ्लैश । नॉन-टच Tilt स्क्रीन | टॉप डिस्प्ले पैनल
- सेमी मैग्नीशियम अलॉय वेदरशील्ड बॉडी
Price- केवल बॉडी: भारत – लगभग 1,20,000 रु. | अमेरिका – लगभग $1600 (जुलाई 2019)।
- Sensor- CMOS 35.9mm x 24.0mm FX- फॉर्मेट [Full Frame]
- Resolution- 24.3 मेगापिक्सल
- Focus Point- 51 (15 क्रॉस-टाइप)
- Continuous Shooting Speed- 6.5fps (6.5
- फ्रेम/फोटो प्रति सेकेंड)
- Shutter Speed- 1/4000sec-30sec
- ISO: 100-12800
- SCREEN- 3.2 इंच नॉन-टच Tilt स्क्रीन (307,250 पिक्सल)
- Camera साइज : 5.5 x 4.4 x 3.1 in. (141 x 113 x 78 mm)
- बैट्री लाइफ- 1230 शॉट्स
- भार : 840 ग्राम (बैट्री सहित केवल बॉडी)
24 मेगा पिक्सल का यह लाइट-वेट फुल फ्रेम कैमरा Nikon के बेस्ट DSLR की लिस्ट में Full-Frame रेंंज का बेस्ट Entry-Level DSLR है। किसी भी फोटोग्राफिक सिचुएशन के लिए अपने प्राइस रेंज में यह बेहतरीन FX-फॉर्मेट डीएसएलआर है। लो-लाइट सिचुएशन में इसकी शानदार लो-नॉइज इमेज क्वालिटी किसी भी क्रॉप-सेंसर DX-फॉर्मेट डीएसएलआर की तुलना में बेहतरीन है।
6.5 फोटो प्रति सेकेंड की तेज शूटिंग स्पीड के साथ यह कैमरा वेडिंग, लैंडस्केप, फोटो-जर्नलिज्म आदि कामों के लिए शौकिया और पेशेवर फोटोग्राफरों की अफोर्डेबल पसंद बन सकता है। वाइल्डलाइफ और एक्शन के लिए इसकी स्पीड शानदार तो नहीं कही जा सकती, लेकिन उपयोगी है। कम बजट में अगर निकॉन फुल-फ्रेम डीएसएलआर आपका चॉइस है तो यह कैमरा आपके लिए है।
6. Nikon D850 – बेस्ट इमेज क्वालिटी
- लॉन्च – 2017
- दुनिया की सबसे शानदार इमेज क्वालिटी (मुकाबले में केवल Canon का 5DS & 5DS R)
- निकॉन का Highest मेगापिक्सल वाला डीएसएलआर कैमरा
- 46MP का सुपर-हाई रेजॉल्यूशन फुल-फ्रेम कैमरा – विज्ञापन उद्योग और लैब वर्क के लिए खास तौर पर उपयोगी
- Highest डीटल और शार्पनेस वाली जबरदस्त बेमिसाल इमेज क्वालिटी
- दुनिया का टॉप क्लास सुपर-फास्ट फोकस सिस्टम (153 फोकस पॉइंट)
- 7 फोटो प्रति सेकेंड की हाई-स्पीड शूटिंग रफ्तार
- वेदरशील्ड फुल मैग्नीशियम अलॉय बॉडी
- Wi-Fi | ब्लूटूथ | Tilt टच स्क्रीन | टॉप डिस्प्ले पैनल
Price- केवल बॉडी: भारत – लगभग 2,10,000 रु. | अमेरिका – लगभग $3000 (जुलाई 2019)।
- Sensor- CMOS 35.9mm x 24.0mm FX-फॉर्मेट [Full Frame]
- Resolution- 45.7 मेगापिक्सल
- Focus Point- 153 (99 क्रॉस-टाइप)
- Continuous Shooting Speed- 7.1fps (7.1 फ्रेम/फोटो प्रति सेकेंड)
- Shutter Speed – 1/8000sec-30sec
- SCREEN- 3.2 इंच, LCD टच Tilt स्क्रीन (589,750 पिक्सल)
- Camera साइज: 5.7 x 4.9 x 3.1 in. (146 x 124 x 79 mm)
- भार : 1005 ग्राम (बैट्री सहित केवल बॉडी)
पिक्चर क्वालिटी के मामले में यह कैमरा निकॉन के बेस्ट DSLR की लिस्ट में सबसे ऊपर है। यह दुनिया का सबसे शानदार इमेज क्वालिटी और 2nd Highest मेगापिक्सल वाला फुल फ्रेम डीएसएलआर है, जिसका मुकाबला केवल Canon का 5DS & 5DS R कर सकता है। यह कैमरा ऊंची क्वालिटी के एडवर्टाइज वर्क, सुपर लार्ज पोस्टर प्रिंट और एक्सट्रा डीटेल और शार्पनेस की मांग वाले लैब वर्क फोटोग्राफी के लिए खासतौर पर उपयोगी है।
इसमें है दुनिया का सबसे एडवांस्ड और सुपर-फास्ट 153 पॉइंट ऑटो-फोकस सिस्टम जिसका इस्तेमाल निकॉन ने केवल अपने सबसे महंगे फुल-फ्रेम डीएसएलआर D5 और सबसे महंगे क्रॉप-सेंसर डीएसएलआर D500 में किया है। 46 मेगापिक्सल सुपर-हाई रेजॉल्यूशन के बावजूद D850 की 7.1fps वाली हाई-स्पीड शूटिंग क्षमता अविश्वसनीय है।
7.Nikon D5 – बेस्ट Nikon DSLR: हैवी ड्यूटी, सुपर-फास्ट फुल-फ्रेम DSLR
- लॉन्च – 2016
- निकॉन का सबसे महंगा डीएसएलआर
- 12 fps वाला निकॉन का Highest और दुनिया का सेकेंड Highest कॉन्टीन्युअस फ्रेम रेट
- 153 फोकस पॉइंट वाला दुनिया का सबसे बेहतरीन और सुपर-फास्ट ऑटोफोकस सिस्टम
- बेहद कम रोशनी वाले सिचुएशन में भी बेदाग लो-नॉइज इमेज क्वालिटी
- वाइल्डलाइफ और खेल जगत की फास्ट एक्शन शूटिंग के लिए दुनिया का सबसे शानदार प्रोफेशनल डीएसएलआर
(जिसका मुकाबला केवल ‘कैनन 1DX मार्क II’ कर सकता है) - वेदरशील्ड फुल मैग्नीशियम अलॉय बॉडी
- फिक्स्ड टच स्क्रीन | टॉप डिस्प्ले पैनल
Price- केवल बॉडी: भारत – लगभग 4,50,000 रु. | अमेरिका – लगभग $6000 (जुलाई 2019)।
- Sensor- CMOS 35.9mm x 23.9mm FX-फॉर्मेट [Full Frame]
- Resolution- 20.8 मेगापिक्सल
- Focus Point- 153 (99 क्रॉस-टाइप)
- Continuous Shooting Speed- 12.1fps (12.1 फ्रेम/फोटो प्रति सेकेंड)।
- Shutter Speed- 1/8000sec-30sec
- SCREEN- 3.2 इंच (589,750 पिक्सल)
- Camera साइज : 6.3 x 6.2 x 6.3 in. (160 x 159 x 92 mm)
- भार : 1415 ग्राम (बैट्री सहित केवल बॉडी)
बाजार के सबसे अच्छे डीएसएलआर और निकॉन के बेस्ट DSLR कैमरोंं में लो-लाइट परफॉर्मेंस और शूटिंग स्पीड के मामले में इसका मुकाबला निकॉन का कोई दूसरा कैमरा नहीं कर सकता। निकॉन के इस सबसे महंगे टॉप फुल-फ्रेम डीएसएलआर का क्या कहना। इसे खास तौर पर फास्ट एक्शन, स्पोर्ट्स और वाइल्डलाइफ शूटिंग के लिए बनाया गया है। कॉन्टीन्युअस शूटिंग मोड में किसी मशीनगन की तरह चलने वाला यह कैमरा 1 सेकेंड में 12 फोटो क्लिक कर सकता है! यह हैरान कर देने वाली स्पीड है। कैनन 1DX मार्क II को छोड़कर दुनिया का कोई भी फुल फ्रेम डीएसएलआर इस मामले में इसका मुकाबला नहीं कर सकता!
इस वक्त 2019 मेें यह अपनी सुपर हाई-स्पीड शूटिंग, लो-नॉईज पिक्चर क्वालिटी और सुपर-फास्ट फोकस सिस्टम के कारण दुनिया का बेस्ट निकॉन डीएसएलआर है। 153 पॉइंट सुपर-फास्ट ऑटो फोकस सिस्टम दुनिया का सबसे तेज और सटीक ऑटोफोकस सिस्टम है, जिसे निकॉन ने इसके अलावा केवल 2 अन्य डीएसएलआर D850 और D500 में किया है और ये तीनों अपनी श्रेणी के विश्वविख्यात कैमरे हैं!
निष्कर्ष
यह लिस्ट थी निकॉन के बेस्ट / बेहतरीन / सबसे अच्छे डीएसएलआर कैमरों की। दोस्तो, अपने लिए डीएसएलआर चुनने में कीमत की बजाए कैमरे के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस पर ध्यान दें। अपने बजट और अपनी जरूरत को ध्यान में रखें। जरूरी नहीं कि अधिक महंगे कैमरे से अधिक अच्छी फोटो आए। डीएसएलआर कैमरे से बढ़िया तस्वीर पाने के लिए जरूरी है कि आप उसे समय लगाकर सीखें। पहली बार DSLR ले रहे हों तो हमेशा एंट्री लेवल मॉडल से शुरू करें। तस्वीरें लेतें रहें, ढूंढ़-ढूंढ़कर पढ़ते रहें और लगातार सीखते रहें। इमेज क्वालिटी की फिक्र न करें। आज का हर डीएसएलआर कैमरा प्रोफेशनल ग्रेड इमेज क्वालिटी वाला होता है।
महंगे कैमरों के महंगे होने का कारण दरअसल उनका बटन सिस्टम (अर्गोनॉमिक्स), बॉडी की मजबूत मेटैलिक बनावट, उनका वेदरशील्ड होना, उनकी हाई-स्पीड शूटिंग क्षमता और उनका एडवांस्ड ऑटो-फोकस सिस्टम होता है। ..और इन फीचर्स की जरूरत किसी भी नए डीएसएलआर यूजर को नहीं होती। जब आप अपने मौजूदा एंट्री-लेवल कैमरे का पूरा उपयोग करना सीख लेते हैं और आपमें अपनी फोटोग्राफी को अगले लेवल पर ले जाने की आवश्यकता जन्म लेने लगती है तभी आपको महंगे कैमरे पर अपग्रेड करना चाहिए।
यह थी निकॉन के सबसे अच्छे डीएसएलआर कैमरों की लिस्ट। इसी तरह कैनन के सबसे अच्छे dslr कैमरों के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करें।
यह भी देखें-