Site icon Photography Hindi

कैच लाइट (Catch Light) : पोर्ट्रेट फोटोग्राफी में कैच लाइट क्या है?

आंखों में कैच लाइट

कैसे बनाएं सब्जेक्ट की आंखों में कैच लाइट (Catch Light)?

आदमी के पोर्ट्रेट या जीव-जंतुओं की ऐसी तस्वीरें आपने जरूर देखी होंगी जिनमें सब्जेक्ट की आंखों में कोई चमकीला बिंदु या चमकीला स्पॉट दिखता हो। याद कीजिए जरा, वे तस्वीरें अधिक जीवंत लगती हैं कि नहीं? मेरे ख्याल से आपका जवाब हां में होगा। सब्जेक्ट की आंखों के ये चमकीले बिंदु या धब्बे लाइट सोर्स के डायरेक्ट रिफ्लेक्शन हैं। ये चमकीले बिंदु या धब्बे जिन लाइट सोर्स के कारण बनते हैं उन्हें ही कैच लाइट (Catch Light) कहते हैं। आम तौर पर आंखों में बने इन चमकीले बिंदुओं और धब्बों को भी कैच लाइट बोला जाता है।

जाहिर है, कैचलाइट पोर्टेट को अधिक जीवंत बना देता है। ह्यूमन फोटोग्राफर और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर भी कैचलाइट की मदद से अपने सब्जेक्ट की आंखों में उन चमकीले बिंदुओं को पाना चाहते हैं जिनसे उनकी तस्वीरें अधिक आकर्षक और जीवंत बनें। कैचलाइट इफेक्ट पाने के लिए आप हर उपलब्ध लाइट सोर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। फ्लैश भी इसका एक बढ़िया तरीका है। कैचलाइट का आकार कैसा होगा और उनकी साइज क्या होगी, यह लाइट सोर्स की साइज और आकार तथा सब्जेक्ट से उनकी दूरी पर निर्भर करता है। आप इनमें फेर-बदल कर, इनके साथ एक्सपेरिमेंट कर मनचाहा कैच लाइट पाने का प्रयास कर सकते हैं।

कैच लाइट (Catch Light) क्रिएट करने के कुछ तरीके

(i) फ्लैश का इस्तेमाल

सामान्य पॉप-अप फ्लैश से बनी बिंदु जैसी कैच लाइट

फ्लैश लाइट का इस्तेमाल कर आप अपने सब्जेक्ट की आखों में कैचलाइट दिखा सकते हैं। आपको यह ध्यान रखना होगा कि फ्लैश का सीधा रिफ्लेक्शन सब्जेक्ट की आंखों में बने। माइक्रो फोटोग्राफी में काम आने वाले रिंग फ्लैश की मदद से गोल रिंग की आकृति की कैच लाइट बनती है। कभी-कभी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर भी फ्लैश की मदद से चिड़ियों या अन्य जीवों की आंखों में कैच लाइट पैदा करते हैं। लेकिन, वाइल्ड लाइफ में फ्लैश का इस्तेमाल बहुत सोच-विचार कर करें। न करें तो और भी अच्छा। कुदरत के बंदे कुदरती रोशनी में ही अच्छे लगते हैं। हाथी, बाघ, मधुमक्खी जैसे प्राणियों के ऊपर फ्लैश चमकाना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।

रिंग फ्लैश से बनी कैच लाइट

(ii) खुले आकाश की रोशनी

आंखों में आसमान

सब्जेक्ट को सीधे आकाश की तरफ या ऐसी दिशा में देखना चाहिए कि उसकी आंखों में आकाश की चमक प्रतिबिंबित हो। आकाश के साथ अच्छी बात यह है कि आप बिना धूप वाले दिन भी उससे कैच लाइट बना सकते हैं। आकाश नीला हो तो और भी अच्छा।

(iii) खिड़की की रोशनी

खिड़की की रोशनी से कैच लाइट

खिड़की की रोशनी का इस्तेमाल कर सुंदर पोर्ट्रेट बनाए जा सकते हैं। और सब्जेक्ट के चेहरे और आंखों को सही पोजिशन में रखकर उनमें खिड़की का प्रतिबिंब रिफ्लेक्ट होने से सुंदर कैच लाइट मिल सकती है। आंखों में कैच लाइट किस शेप में दिखेगी यह सोर्स के शेप पर निर्भर करेगा। इसलिए, खिड़की या दरवाजे से आने वाली रोशनी से बनी कैच लाइट लगभग खिड़की या दरवाजे के शेप में ही दिखेगी। आम तौर पर खिड़की-दरवाजे आयताकार या स्क्वायर होते हैं तो कैच लाइट भी इन्हीं जैसे शेप में होंगी।

(iv) बल्ब या अन्य आर्टिफिशियल लाइट

जब फोटो कुदरती रोशनी में लेने की बजाए इनडोर या स्टूडियों में ली जा रही हो तो बल्ब या अन्य आर्टिफिशियल लाइट सोर्स का इस्तेमाल कर आप अपने सब्जेक्ट की आखों में कैचलाइट दिखा सकते हैं। आपको यह ध्यान रखना होगा कि बल्ब या लाइटिंग के जो भी सोर्स आप इस्तेमाल कर रहे हों उनका सीधा रिफ्लेक्शन सब्जेक्ट की आंखों में बने।

(v) रिफ्लेक्टर

रिफ्लेक्टर किसी भी चमकीले परावर्तक सरफेस को कहते हैं। फोटोग्राफी में इनका इस्तेमाल सेकेंड्री लाइट सोर्स के रूप में या सब्जेक्ट को ठीक से एक्सपोजर देने के लिए किया जाता है। रिफ्लेक्टर की मदद से प्राइमरी सोर्स की लाइट को रिफ्लेक्ट कर सब्जेक्ट के ऊपर डाल जाता है। रिफ्लेक्टर को सही पोजिशन में रखकर उसका सीधा इमेज सब्जेक्ट की आखों में बनाकर कैच लाइट पाया जा सकता है।

किंगफिशर की आंख : बिना कैच लाइट
किंगफिशर की आंख में कैच लाइट

विभिन्न लाइट सोर्स के साथ प्रयोग कर आप कैच लाइट के अनेक शेप बना सकते हैं। इसके लिए आपको सब्जेक्ट की आंखों पर कैमरा फोकस करना चाहिए और इस्तेमाल किए जा रहे लाइट सोर्स की आंखों पर बनने वाले प्रतिबिंब का ध्यान से अवलोकन करना चाहिए। यदि सब्जेक्ट पर आपका नियंत्रण न हो, (जैसे कि चिड़िया) तो आपको चिड़िया की आंख पर फोकस करना चाहिए। फिर धैर्य से इंतजार करना चाहिए कि चिड़िया की आंख कैमरे की तरफ इस तरह घूमे की उसमें नेचुलर लाइट से बनने वाला कैच लाइट दिख जाए। चिड़िया की आंख में कैच लाइट पाने के लिए आपको ठीक इसी समय शटर दबाना चाहिए! (बेशक, चिड़िया की छोटी सी आंख में अनंत दूरी वाले आकाश की नेचुरल ‘कैच लाइट’ एक बिंदु की तरह होगी!)

ये भी पढ़ें-

नीचे Reply बॉक्स में इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय दें और फ़ोटोग्राफी से जुड़ा अपना सवाल पूछें। इससे हमें आपकी जरूरतों के अनुसार आलेख तैयार करने में मदद मिलेगी। नए आलेखों की जानकारी पाने के लिए Follow बटन क्लिक कर ब्लॉग सब्सक्राइब कर लेें। Follow बटन क्लिक करने के तुरंत बाद आपको एक ईमेल जाएगा जिसे खोलकर आपको ‘Confirm Follow’ पर क्लिक करना होगा, बस!

Exit mobile version