इमेज सेंसर (Image Sensor) क्या है?
इमेज सेंसर (Image Sensor) किसी भी डिजिटल कैमरे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है जो इमेज फॉर्मेशन के लिए जिम्मेदार होता है। यह कैमरे के अंदर पिछले हिस्से में एक चौकोर इलेक्ट्रॉनिक पार्ट के रूप में होता है। लेंस से होकर आने वाली लाइट इमेज सेंसर पर पहुंचती है। इमेज सेंसर उस लाइट को डिजिटल इनफॉर्मेशन में तब्दील कर फोटो तैयार करता है, जिसे हम कैमरे के स्क्रीन पर देख पाते हैं। इस तरह बनी फोटो डिजिटल इनफॉर्मेशन के रूप में कैमरे के मेमरी में स्टोर होती है। कैमरे के अंदर इसी इमेज सेंसर पर डिजिटल फोटो का निर्माण होता है।
दोस्तो, एक समय था जब हम जेबखर्च बचाकर या घर वालों की चिरौरी कर कैमरे के रील के पैसे जुटाया करते थे। तब, रील वाले कैमरे यानी फिल्म कैमरे का जमाना था। कैमरे के अंदर इसी रील या फिल्म पर फोटो बनती थी। 36 स्नैप की एक रील होती थी, जिसे बहुत एहतियात के साथ बचाकर खर्च करना होता था। किसी का कैमरा मांगकर फोटो लेते तो साथ में हिदायत भी मिलती कि ‘इतने स्नैप बचे हैं’, ‘इतने ही खर्च करना’ आदि-आदि। लेकिन, आज जमाना डिजिटल कैमरे का है जिसमें फोटो के निर्माण के लिए नेगेटिव फिल्म की जगह पर electronic image sensor का इस्तेमाल होता है। फिल्म रील की जगह, अब इमेज सेंसर तकनीक के कारण डिजिटल कैमरे से फोटो लेने में कोई खर्च नहीं आता!
डिजिटल कैमरे में इमेज सेंसर (Image Sensor) क्या है?
Image Sensor कैमरे की picture quality तय करता है
किसी भी कैमरे की इमेज क्वालिटी, तस्वीर का डेप्थ ऑफ फील्ड, Low-light परफॉर्मेंस, फोटो में नॉइज या ग्रेन की मात्रा जैसी बेहद जरूरी बातें उस कैमरे का सेंसर तय करता है। कैमरा बनाने वाली कंपनियों के बीच, इमेज सेंसर की तकनीक को बेहतर से बेहतर बनाकर पिक्चर क्वालिटी सुधारने की होड़ लगी रहती है। कैमरे की बॉडी साइज भी बहुत कुछ इमेज सेंसर की साइज पर निर्भर करता है। कम्पैक्ट कैमरा साइज में बहुत छोटा होता है। इसका कारण एक हद तक उसके सेंसर का बेहद छोटा होना है।
इमेज सेंसर (Image Sensor) के अंदर पिक्सल (pixel) होते हैं। फोटो के निर्माण के लिए ये pixels ही जिम्मेदार होते हैं। आम तौर पर, sensor के अंदर pixels की संख्या जितनी अधिक और उनकी साइज जितनी बड़ी होगी पिक्चर क्वालिटी उतनी ही अच्छी होगी। लाइट रिसीव करने का काम इन्हीं पिक्सलों का होता है।
इन pixels की संख्या को मेगा पिक्सल के रूप में बताया जाता है। 1 mega pixels का मतलब 10 लाख pixels होता है। इसीलिए, डिजिटल कैमरा खरीदने में- चाहे वह मोबाइल फोन का कैमरा हो या DSLR- मेगा पिक्सल एक इंपोर्टेंट फैक्टर है। मान लीजिए, आपने 20 mega pixels (20MP) का कैमरा खरीदा है। तो, इसका मतलब यह हुआ कि आपके कैमरे के Image Sensor के अंदर 20×10 लाख = 200 लाख, यानी 2 करोड़ पिक्सल्स हैं!
इमेज सेंसर (Image Sensor) की साइज से तय होती है डिजिटल कैमरे की पिक्चर क्वालिटी
इमेज सेंसर अलग-अलग साइजों के होते हैं। मोबाइल फोन और कम्पैक्ट ‘पॉइंट & शूट’ कैमरे का इमेज सेंसर सबसे छोटा, जबकि Full Frame DSLR (fx DSLR) का सबसे बड़ा होता है। सेंसर साइज की वजह से ही मोबाइल फोन और डीएसएलआर कैमरों की पिक्चर क्वालिटी के बीच उतना बड़ा फर्क होता है। examples देखिए-
- सैमसंग गैलेक्सी फोन कैमरा Image Sensor साइज – (6.17mm x 4.55 mm)
- कंपैक्ट पॉइंट & शूट कैमरा Canon power shot की Image Sensor साइज – (6.17 x 4.55 mm)
- सामान्य क्रॉप सेंसर DSLR (dx DSLR) Image Sensor [Nikon D3500] – (23.5mm x 15.6 mm)
- प्रोफेशनल फुल फ्रेम DSLR (fx DSLR) Image Sensor [Nikon D5] – (35.8mm x 23.9 mm)
बड़ा Image Sensor vs छोटा Image Sensor
- बड़ा Image Sensor छोटे Image Sensor की तुलना में अधिक लाइट रिसीव करता है, इसलिए बड़े इमेज सेंसर वाले कैमरे से कम रोशनी में भी बढ़िया तस्वीरें लेना संभव होता है।
- Image Sensor जितना बड़ा होता है, तस्वीर को उतना अधिक shallow Depth of Field मिलता है। इसलिए, बड़े इमेज सेंसर वाले कैमरे से तस्वीर में प्लेन बैकग्राउंड पाना आसान होता है। [Depth of Field क्या है?]
- छोटा Image Sensor से wide Depth of Field मिलता है।
- छोटा Image Sensor कम रोशनी (low light) वाले सिचुएशन में बड़े सेंसर की तुलना में थोड़ा पीछे रह जाता है।
बड़ा इमेज सेंसर हमेशा बेहतर होता है
याद रखिए, मोबाइल फोन का कैमरा या कम्पैक्ट कैमरा कितना भी मेगापिक्सल का दावा करे लेकिन उनकी पिक्चर क्वालिटी DSLR का मुकाबला नहीं कर सकती। हाल ही में लॉन्च हुए Redmi Note 7 Pro मोबाइल फोन के अंदर 48 Mega Pixels का कैमरा है, लेकिन इसका सेंसर साइज वही है जो आम तौर पर किसी भी मोबाइल फोन में हो सकता है। इसलिए, इसकी पिक्चर क्वालिटी एक 16 Mega Pixels वाले डीएसएलआर की पिक्चर क्वालिटी की तुलना में कहीं नहीं टिकती!
ये भी देखें-
**********************************
नीचे Reply बॉक्स में इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय दें और फोटोग्राफी से जुड़ा अपना सवाल पूछें। इससे हमें आपकी जरूरतों के अनुसार आलेख तैयार करने में मदद मिलेगी। नए आलेखों की जानकारी पाने के लिए Follow बटन क्लिक कर ब्लॉग सब्सक्राइब करना न भूलें। Follow बटन क्लिक करने के तुरंत बाद आपको एक ईमेल जाएगा जिसे खोलकर आपको ‘Confirm Follow’ पर क्लिक करना होगा, बस!