निकॉन D780 फुलफ्रेम DSLR कैमरा
24.5 मेगापिक्सल, 4K वीडियो, 7 fps, 1/8000sec, 51 फोकस पॉइंट, Expeed 6 इमेज प्रॉसेसर
Key Features
- लॉन्च 2020
- बेहतरीन लाइव-व्यू Auto Focus | आई डिटेक्शन AF
- Smooth Continuous Auto Focus सुविधा के साथ शानदार वीडियो क्वालिटी
- Wi-Fi | Bluetooth | टच & Tilt स्क्रीन | टॉप डिस्प्ले पैनल | No बिल्ट-इन फ्लैश
- Separate चार्जर के अलावा इन-कैमरा USB चार्जिंग
- वेदरसील्ड मैग्नीशियम अलॉय बॉडी
- अल्ट्रासॉनिक इमेज क्लीनर
Price- केवल बॉडी: लगभग 1,98,000 रु. (Nikon India) | $2299 (Nikon USA) – जनवरी 2020
Specifications
- Sensor- 35mm CMOS (35.9mm x 23.9mm) FX-फॉर्मेट [Full Frame]
- Resolution- 24.5 मेगापिक्सल
- इमेज प्रॉसेसर- लेटेस्ट Expeed 6
- Focus Point- 51 (15 क्रॉस-टाइप)
- Continuous Burst Shooting- 7 fps (व्यू फाइंडर मोड) | 12fps (लाइव व्यू साइलेंट मोड)
- Shutter Speed- 1/8000sec – 900sec(15minute)
- ISO : 100-51,200 (एक्सटेंडेड- 50-204,800)
- 4K वीडियो (3840×2160)
- SCREEN- 3.2 इंच नॉन-टच Tilt स्क्रीन (786,432 पिक्सल)
- कैमरा साइज : 7 x 4.6 x 3.0 in. (143.5 x 115.5 x 76 mm)
- बैट्री लाइफ : 2260 shots
- वजन : 840 ग्राम (बैट्री और मेमॉरी कार्ड सहित केवल बॉडी)
Nikon D780 निकॉन का लेटेस्ट (जनवरी 2020) फुल-फ्रेम DSLR कैमरा है। निकॉन ने इसे अपने बेहद सफल और लोकप्रिय फुलफ्रेम बजट डीएसएलआर D750 के अपग्रेड/रिप्लेस के तौर पर डेवलप किया है। इस लेटेस्ट फुल-फ्रेम डीएसएलआर को डिजायन करने में निकॉन ने पहले से मौजूद अपने बेहतरीन मॉडल्स की खूबियों को शामिल करने का ध्यान रखा है। इस तरह यह कैमरा निकॉन ने अपने फुल-फ्रेम मिररलेस Z6, फुल-फ्रेम डीएसएलआर D850 और D750 की खूबियों को समेट कर बनाया है।
बॉडी देखने में लगभग अपने पूर्ववर्ती D750 की तरह ही है और रेजॉल्यूशन भी वही है, यानी 24 मेगापिक्स। बटन और अर्गोनॉमिक्स के कुछ फीचर्स और बॉडी की मजबूती D850 से लिए गए हैं।
कैमरे की बैट्री चार्ज करने के लिए हर डीएसएलआर की तरह इसका भी एक सेपरेट चार्जर तो है ही, साथ में इन-कैमरा USB चार्जिंग फैसिलिटी भी दी गई है। इससे आप अपनी यात्राओं के दौरान बिना चार्जर साथ लिए भी इसकी बैट्री चार्ज कर सकते हैं। बैट्री लाइफ बेहद दमदार है- एक फुल चार्ज में 2260 शॉट्स!
लेकिन, सबसे बड़ी विशेषता जो सही मायने में इसे D750 का अपग्रेड बनाती है वह है इसका नया सुपीरियर इमेज सेंसर जो स्मूद कॉन्टीन्यूअस ऑटोफोकस के साथ शानदार 4K वीडियो और लाइव-व्यू स्टिल शूटिंग के मामले में इसे एक अग्रणी डीएसएलआर बनाता है। 4K वीडियो शूटिंग की क्षमता से लैस यह निकॉन का पहला डीएसएलआर है।
D780 में मिररलेस Z6 की खूबियों वाले इमेज सेंसर का इस्तेमाल कर निकॉन ने अपने इस कैमरे के वीडियो और लाइव-व्यू शूटिंग को ऑटो-फोकस के लिहाज और अधिक सुविधाजनक बनाया है। इसलिए, इस कैमरे से वीडियो शूट करना किसी भी अन्य निकॉन डीएसएलआर की तुलना में अधिक आसान है।
इस तरह इस कैमरे में आपको डीएसएलआर की सुपर फास्ट ऑटोफोकस क्षमता और मिररलेस की शानदार वीडियो तथा लाइव-व्यू शूटिंग की सहूलियतें एक साथ एक ही बॉडी में मिल जाती हैं। इस तरह निकॉन D780 को फुलफ्रेम DSLR और फुलफ्रेम Mirrorless की खूबियों से लैस एक हाइब्रिड कैमरा माना जा सकता है।
व्यू-फाइंडर मोड में यह कैमरा 7 फ्रेम प्रति सेकेंड (7fps) की कॉन्टीन्युअस शूटिंग की सुविधा देता है। इसके लाइव व्यू मोड में एक साइलेंट शूटिंग की सुविधा दी गई है जिसमें यह कैमरा बिना शटर नॉइज के बेआवाज तरीके से शूटिंग करता है। इस मोड में आप 12 फ्रेम प्रति सेकेंड (12fps) के अधिकतम रफ्तार से शूट कर सकते हैं।
इसका साइलेंट शूटिंग मोड शादी-विवाह, कॉन्फ्रेंस, सम्मेलन हॉल आदि सार्वजनिक अवसरों और कैंडिड फोटोग्राफी आदि में बेहद उपयोगी हो सकता है। निकॉन ने इस कैमरे में अपना नवीनतम Expeed-6 इमेज प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है। अब तक निकॉन ने अपने अन्य नवीनतम कैमरों (D5, D500, D850 आदि) में जिस इमेज प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया है वह Expeed-5 था। तो इमेज प्रॉसेसर के मामले में भी यह निकॉन का एक नया कदम है।
यह कैमरा D750 का अपग्रेड है, कैसे?
- 24.5 मेगापिक्सल का अपडेटेड इमेज सेंसर
- Expeed-6 इमेज प्रॉसेसर (D750 के Expeed-4 से दो जेनरेशन आगे)
- बेहतरीन वीडियो और लाइव-व्यू शूटिंग
- अधिक फास्ट शटर-स्पीड- 1/8000sec-15minute
- फोकस स्टैकिंग (Focus Stacking)
- इन-कैमरा USB चार्जिंग की अतिरिक्त सुविधा
- आई-डिटेक्शन ऑटो-फोकस
- एक फुल चार्ज में 2260 शॉट्स की शानदार बैट्री लाइफ
- फेज-डिटेक्शन लाइव व्यू AF (निकॉन का पहला डीएसएलआर)
- बटन और अर्गोनॉमिक्स (हैंडलिंग सुविधा)
- 4K वीडियो (3840×2160)
- टच-स्क्रीन
निकॉन D780 की वे बातें जो आपको निराश कर सकती हैं
- बिल्ट-इन फ्लैश का न होना – इसके न होने से हर जगह अलग से एक एक्सटर्नल फ्लैश ढोने को आप मजबूर हो जाते हैं। जबकि, सामान्य फिल-फ्लैश के उद्देश्य के लिए बिल्ट-इन फ्लैश पर्याप्त और सुविधाजनक होता है।
- D750 जितना ही मेगापिक्सल – 24.5 मेगापिक्सल के साथ यह कैमरा आपको लगभग D750 जितना रेजॉल्यूशन की इमेज क्वालिटी ही देता है। तो, अपग्रेड के लिहाज से यह बहुतों को निराश कर सकता है।
- हाई स्पीड शूटिंग (fps) के मामले में D750 से मामूली अपग्रेड – D780 की अधिकतम 12fps की हाई स्पीड शूटिंग कैपेसिटी केवल लाइव-व्यू मोड में साइलेंट शूटिंग के दौरान मिलती है, जबकि एक्शन और वाइल्डलाइफ के लिए व्यू-फाइंडर मोड में शूटिंग करना उपयोगी होता है। इसलिए एक्शन शूटिंग और वाइल्डलाइफ के लिए यह कैमरा अपने पूर्ववर्ती D750 पर कुछ खास बढ़त हासिल नहीं कर पाती। (हां लेकिन, व्यू फाइंडर मोड में आप इससे 7fps की फास्ट शूटिंग पा सकते हैं जो D750 के 6.5 से थोड़ा ही सही पर अधिक है!)
- बेहद ऊंची कीमत – D750 की मौजूदा कीमत (1 लाख से कम) की तुलना में इसकी कीमत बहुत अधिक (लगभग दो गुनी) रखी गई है।
निकॉन D780 किसके लिए?
- इसकी ऊंची कीमत अगर मायने नहीं रखती हो तो यह कैमरा उनके लिए उपयोगी हो सकता है जो-
- लाइव व्यू मोड में स्टिल शूट करना अधिक पसंद करते हैं
- डीएसएलआर क्वालिटी के साथ smooth ऑटो फोकस और 4K रेजॉल्यूशन वाले शानदार वीडियो शूट करना चाहते हैं
[यदि आप फुल-फ्रेम डीएसएलआर से एक्शन या वाइल्डलाइफ, या चिड़ियों की फोटो शूट करना चाहते हैं लेकिन आपके पास निकॉन D5 या कैनन 1D X-iii जैसे प्रोफेशनल कैमरों का बजट नही है तो आपको D780 बजाए D750 लेना चाहिए, जो अब भारत में डिस्काउंट कीमत पर 1 लाख रु. से कम में उपलब्ध है। ऐसा करके आप जो बचत करेंगे उसे एक बेहतरीन लेंस खरीदने में लगा सकते हैं।]