एंट्री-लेवल DSLR Nikon D3500 में इस वक्त (2019) सबसे सस्ता और हल्का निकॉन DSLR है। कैमरा और लेंस बनाने में यह जापानी कंपनी Nikon आज दुनिया की सबसे लोकप्रिय प्रतिष्ठित कैमरा कंपनियों में शुमार है। 2018 में लॉन्च निकॉन D3500 भले ही वजन में हल्का और कीमत में बेहद किफायती हो लेकिन इससे हर संभव बेहतरीन फोटो लेना संभव है। 24 मेगा पिक्सल वाले इस कैमरे की फोटो क्वालिटी लाजवाब है। आइए, जानते हैं निकॉन के सबसे हल्के और सस्ते डीएसएलआर के बारे में–
सबसे सस्ता निकॉन DSLR (2019) : Nikon D3500
आइए डालें एक नजर Nikon के इस ‘चीप एंड बेस्ट’ एंट्री-लेवल DSLR के टेक्निकल फीचर्स पर-
रेजॉल्यूशन : 24.2 मेगा पिक्सल (24.2 MP)
साइज : 15.6mm x 23.5mm (APS-C, dx)
कैमरा डायमेंशन
साइज : 4.9 x 3.8 x 2.7 in. (124 x 97 x 70 mm)
भार : 615 ग्राम (18-55mm किट लेंस और बैट्री सहित)
फोटो फॉर्मेट
JPEG , RAW (12-bit .NEF), RAW+JPEG
फोटो साइज
6,000 × 4,000 पिक्सल (लार्ज, 24MP)
4,496 x 3,000 पिक्सल (मीडियम, 13.5MP)
2,992 x 2,000 पिक्सल (स्मॉल, 6MP)
वीडियो साइज
1920×1080 (60p/50p/30p/25p/24p)
1280×720 (60p/50p)
कैमरा बॉडी के साथ शामिल किट लेंस
Nikkor AF-P DX NIKKOR 18-55mm f/3.5-5.6G VR
ऑटो फोकस
कुल 11 फोकस पॉइंट जिसमें से केवल 1 cross-type
(ऑटो फोकस असिस्ट लाइट के साथ)
फ्रेम रेट (photo/sec)
5 फोटो प्रति सेकेंड (JPEG और RAW दोनों के लिए)
कॉन्टीन्यूस मोड में कैमरा एक सेकेंड में लगातार 5 फोटो कैप्चर कर सकता है। लेकिन, आपको इसके लिए शटर स्पीड 1/250 सेकेंड या उससे अधिक फास्ट रखना होगा।
रियर डिस्प्ले स्क्रीन
3 इंच साइज का रियर डिस्प्ले स्क्रीन 921,600 डॉट्स या 307,200 पिक्सल से लैस है।
व्यू फाइंडर
95% कवरेज, 0.85x मैग्नीफिकेशन
शटरस्पीड : 1/4000 – 30 sec.
ISO : 100 – 25600
व्हाइट बैलेंस (White balance) : Auto, Cloudy, Direct Sunlight, Flash, Shade, Incandescent, Fluorescent (7 प्रकार), Preset Manual.
क्रिएटिव मोड
Scene Modes: Portrait, Landscape, Child, Sports, Close up, Night portrait; Special Effects: Night Vision, Super Vivid, Pop, Photo Illustration, Toy Camera, Miniature, Selective Color, Silhouette, High Key, Low Key
सेल्फ टाइमर
2s, 5s, 10s, 20s;
इन-बिल्ट पॉप-अप फ्लैश
गाइड नं. : 7.0 m / 23.0 ft.
Max Flash Sync: : 1/200 [यानी, फ्लैश का इस्तेमाल अधिकतम केवल 1/200sec शटर स्पीड तक किया जा सकता है]
बैट्री लाइफ
प्रति फुल चार्ज – अधिकतम 1550 स्टिल शॉट्स
कीमत
निकॉन ने अपनी साइट पर D3500 की ऑफर कीमत इस प्रकार रखी है –
रु. 29,450 – केवल कैमरा बॉडी
रु. 34,450 – कैमरा + 1 लेंस (18-55mm लेंस)
रु. 43,950 – कैमरा + 2 लेंस (18-55mm लेंस + 70-300mm लेंस)
[आपके लोकल कैमरा विक्रेता के पास या इंटरनेट साइटों पर कीमतें निश्चित रूप से कुछ हजार और कम होंगी]
आपने ऊपर बताए मुख्य फीचर्स से अंदाजा लगा लिया होगा कि निकॉन D3500 एक बेहतरीन ‘वैल्यू फॉर मनी’ कैमरा है। बेहतरीन ISO क्षमता और 24.2 मेगापिक्सल के रेजॉल्यूशन के साथ इस कैमरे को ठीक से इस्तेमाल किया जाए तो प्रैक्टिकली किसी भी लाइटिंग सिचुएशन में आप इससे सुपर क्लास बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं। कैमरे की पिक्चर क्वालिटी कैमरे के ISO परफॉर्मेंस और पिक्सल की संख्या पर निर्भर करती है। इस मामले में यह कैमरा किसी भी सामान्य प्रोफेशनल कैमरे की बराबरी करता है।
D3500 में इस्तेमाल 24.2 मेगापिक्सल रेजॉल्यूशन वाला इमेज सेंसर निकॉन के कई बेहद महंगे प्रोफेशनल कैमरों के इमेज सेंसर से अधिक रेजॉल्यूशन रखता है। जैसे, D500, D7500 और यहां तक कि सबसे महंगे Nikon फुल फ्रेम D5 में भी केवल 20 मेगापिक्सल रेजॉल्यूशन वाले इमेज सेंसर का इस्तेमाल किया गया है! इस कारण इस कैमरे की इमेज क्वालिटी के बार में कहना ही क्या!
जहां तक ऑटो फोकस क्षमता का सवाल है तो 11 फोकस पॉइंट (बीच वाला 1 क्रॉस टाइप) के साथ यह आम उपयोग के लिए व्यावहारिक रूप से पर्याप्त है। ऑटो फोकस फास्ट और सटीक है। सामान्य परिस्थिति वाली कम रोशनी में भी कैमरा तुरंत फोकस करता है। लेकिन यदि आपकी जरूरत पेशेवर स्तर की है और आपको बेहद कम रोशनी में या रात में शूट करना है, तो आपके लिए ज्यादा फोकस पॉइंट्स वाले महंगे प्रोफेशनल मॉडल्स से काम करना अधिक सहूलियत भरा होगा।
शटर स्पीड 1/250 और उससे अधिक रखने पर कैमरा 1 सेकेंड में लगातार 5 फोटो शूट कर सकता है। नॉर्मल एक्शन वाले सिचुएशन के लिए यह बढ़िया है। गतिशील सब्जेक्ट को कैप्चर करने में 5 फोटो प्रति सेकेंड की यह फ्रेम रेट आपके लिए बहुत उपयोगी है।
यह कैमरा बेहद शार्प तस्वीर देता है। इसका कारण एक तो यह है कि इसमें बेहतरीन क्वालिटी के अत्याधुनिक Sony सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। दूसरा कारण है कैमरे को एंटी-एलियासिंग फिल्टर (anti aliasing filter) से मुक्त रखा गया है।
कैमरे की लो-लाइट फोटो क्वालिटी किसी भी मिररलेस, ‘पॉइंट & शूट’ और फोन कैमरे की तुलना में बेमिसाल है। न्यूनतम ISO 100 से लेकर ISO 25600 तक इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन, उपयोग लायक नॉइज युक्त तस्वीर के लिए ISO को 3200 तक रखना ठीक होगा।
कैमरा इनबिल्ट पॉप-अप फ्लैश से लैस है जो अधिकतम 7 मीटर की चीजों को अच्छी तरह रोशन करता है। इस पॉप-अप फ्लैश के अलावा यदि आप चाहें तो एक्सटर्नल फ्लैश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे फिट करने के लिए कैमरे के ऊपरे हिस्से पर एक हॉट-शू दिया गया है।
फोटो शेयर करने के लिए कैमरा ब्लू-टूथ तकनीक से लैस है। इसकी मदद से आप कैमरे से तस्वीरें अपने फोन में भेज सकते हैं।
दुकानों में यह कैमरा आमतौर पर AF-P Dx 18-55mm f/4-5.6 VR लेंस के साथ उपलब्ध है। यह सामान्य फोटोग्राफी और यात्राओं के लिए फोटोग्राफी के लिए एक बेहतरीन ऑप्टिकल क्वालिटी वाला बेहद शार्प लेंस है। आप चाहें तो एक एक्स्ट्रा लेंस के रूप में 70-300mmVR (Dx) भी ले सकते हैं जो आपके लिए मिड-रेंज टेली और साधारण माइक्रो शूटिंग के लिए आपके कैमरे का बढ़िया साथी सबित होगा।
बेहतरीन ऑप्टिकल क्वालिटी और शार्पनेस वाले ये दोनों लेंस घरेलू समारोह, पोर्ट्रेट, यात्रा, लैंडस्केप और प्रकृति की आपकी सामान्य फोटोग्राफिक जरूरतों को अच्छी तरह पूरा करेंगे।
जैसा कि आम तौर कोई भी किफायती कंज्यूमर डीएसएलआर होता, कैमरा बॉडी पूरी तरह हार्ड प्लास्टिक से बना है और वेदर-सील्ड नहीं है। तो, आपको धूल-गर्द और बारिश की स्थितियों में कैमरे का खास खयाल रखना होगा ताकि धूल और पाने की बूंदें कैमरे के अंदर प्रवेश न कर पाएं।
Nikon का यह D3500 अपने पूर्ववर्ती D3400 का ही हमशक्ल है। अंतर सिर्फ इतना कि यह अपने पूर्ववर्ती की तुलना में D3500 वजन में 30 ग्राम हलका और आकार (डायमेंशन) में भी कुछ mm छोटा है। दूसरा अंतर है, कैमरे के पीछे के बटनों की जगह में बदलाव। D3400 के बटन बायीं ओर दिए गए थे जबकि D3500 के बटन दायीं ओर दिए गए हैं। यह एक बढ़िया बदलाव है जिससे आपको सिर्फ एक दाएं हाथ से कैमरे की पूरी हैंडलिंग की सुविधा मिलती है।
निकॉन D3500 में क्या कमी है?
इस कैमरे में कोई ऐसी कमी नहीं है जिसके कारण इसे फोटोग्राफी की सामान्य जरूरतों के लिहाज से एक कमजोर कैमरा माना जाए। लेकिन, इसमें टिल्ट/स्विवल (Tilt/Swivel) डिस्प्ले स्क्रीन होता तो सोने पे सुहागा हो जाता! हालांकि, कीमत इतनी कम हो तो कुछ सैक्रिफाइस भी करना होगा।
D3500 कैमरा किसे लेना चाहिए और किसे नहीं
यदि आपके पास D3400 है और वह सही काम कर रहा है तो आप D3500 न लें, क्योंकि इसमें आपको बेसिकली वही सब कुछ मिलेगा है जो D3400 में है।
पिक्चर क्वालिटी में यह कैमरा आपकी जरूरतों से बढ़कर है। आपको अधिक महंगे कैमरे की ओर तभी जाना चाहिए जब आप शौकिया अपने पास अधिक बटनों, डायलों वाला भारी कैमरा रखना चाहते हैं और इसके लिए आपको पैसे की कोई फिक्र नहीं है।
- Nikon के बेस्ट डीएसएलआर (2019) की पूरी लिस्ट : एंट्री-लेवल से प्रो-लेवल तक
- Canon के बेस्ट डीएसएलआर (2019) की पूरी लिस्ट : एंट्री-लेवल से प्रो-लेवल तक
- कौन सा कैमरा खरीदें : पहला कैमरा डिसाइड करने के टिप्स
नए आलेखों की जानकारी पाने के लिए Follow बटन क्लिक कर ब्लॉग सब्सक्राइब करना न भूलें। Follow बटन क्लिक करने के तुरंत बाद आपको एक ईमेल जाएगा जिसे खोलकर आपको ‘Confirm Follow’ पर क्लिक करना होगा, बस!