मोबाइल कैमरे के युग में आज हम सभी फोटोग्राफर हैं। लेकिन, हम हमेशा दूसरों की ही फोटो नहीं खींचते, हम खुद अपनी भी फोटो खिंचवाना चाहते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि हम अपनी फोटो किसी से खिंचवाते हैं और जब हम फोटो पर नजर डालते हैं तो हमें लगता है हम वैसे नहीं दिख रहे जैसे दिखना चाहते थे। अगर ऐसा आपके साथ भी है तो यह आर्टिकल- ‘फोटो कैसे खिचवाएं : फोटो में कैसे अच्छा दिखें’ आपके लिए है।
जब हम अपनी फोटो खिंचवाते हैं तो सारा कुछ फोटोग्राफर के ऊपर ही नहीं छोड़ सकते। अपनी फोटो अच्छी और आकर्षक आए इसके लिए हमें खुद भी पता होना चाहिए कि अच्छी फोटो कैसे खिंचवाएं। फोटो खिंचवाते वक्त हमें अपना पोज, चेहरे का एक्सप्रेशन, आंखों की स्थिति, कपड़े के रंग, पीछे का बैकगाउंड जैसी कई सारी चीजों को ध्यान में रखना होता है। आइए, इस आलेख- ‘अपनी फोटो कैसे खिचवाएं : फोटो में कैसे अच्छा दिखें’ में जानते हैं अच्छी फोटो खिंचवाने के ये 11 आसान उपाय-
अपनी फोटो कैसे खिचवाएं : फोटो खिंचवाने का सही तरीका
1.चेहरे का एक्स्प्रेशन : आपकी तस्वीर आपके व्यक्तित्व को दर्शाती है और बहुत हद तक आपके मन का आईना भी होती है। इसलिए, फोटो खिंचवाते वक्त मन में अच्छे सकारात्मक विचार रखिए और चेहरे पर आत्मविश्वास लाइए। चेहरे के मसल्स को रिलैक्स रखिए और खुश रहिए। ध्यान रखिए आपके फेस पर तनाव बिल्कुल न हो। आप चाहें तो कैमरे की ओर देखें या कैमरे की बजाए कहीं ओर, लेकिन अपनी आंखों में भाव और चेहरे पर हल्की मुस्कान रखें।
2.बॉडी पोस्चर (पोज) : फुल बॉडी फोटो खिंचाते हुए सपाट तरीके से कैमरे को आमने-सामने फेस न करें। कैमरे की ओर बॉडी और चेहरे को थोड़ा तिरछा रखिए। ध्यान रखिए, गरदन नीचे की ओर झुकी न हो। गरदन को कंधे से ऊपर थोड़ा लंबा और तना हुआ रखिए। यह भी ध्यान रखिए कि चेहरा पीछे की ओर झुका हुआ न हो। दोनों पैरों को सटाकर खड़े मत होइए। पैरों को आगे-पीछे रखिए और ऐसे खड़े होइए कि शरीर का भार पिछले पैर पर रहे। अगर कैमरे की ओर देखते हुए फोटो खिंचवा रहे हैं तो कैमरे में देखने की बजाए कैमरे से छोड़ा ऊपर देखें।
आकर्षक फोटो कैसे खिचवाएं : फोटो खिंचवाने का सही तरीका
3.कैमरे का पोजीशन : अगर फुल बॉडी फोटो खिचवाना है कैमरे को किस हाइट पर रखा जाए यह ध्यान में रखना जरूरी है। यदि आप बहुत लंबे हैं तो कैमरे को आपकी गरदन के बराबर ऊंचाई पर रखना सही होगा। लेकिन, यदि आप मिड्ल हाइट या शॉर्ट हाइट के हैं तो कैमरे को अपनी गरदन से नीचे छाती या पेट की हाइट पर रखवाएं। इससे आप फोटो में थोड़े लंबे दिखेंगे। पोर्ट्रेट फोटो खिंचवाने के लिए कैमरे को आंख की हाइट पर या उससे थोड़ा नीचे रखवाएं।
4.रोशनी, यानी लाइटिंग : आपका चेहरा रोशनी की ओर रहना चाहिए, लेकिन ऐसा न हो कि रोशनी सीधे चेहरे पर पड़े। चेहरे पर सीधी धूप या फ्लैश लाइट पड़ना फोटो को अनाकर्षक और भद्दा बनाता है। छांव वाली जगह पर खड़े होइए और उधर चेहरा रखिए जिधर खुला स्पेस हो ताकि चेहरे पर सॉफ्ट रोशनी आए।
5.बैकग्राउंड : फोटो खिंचवाते वक्त अपने पीछे के सीन यानी बैकग्राउंड का पूरा ख्याल रखिए। आउटडोर फोटो में कोशिश कीजिए ऐसी जगह खड़े होने की जहां आपके पीछे दूर तक खुली जगह हो। घर के अंदर या सीमित घिरी हुई जगह पर फोटो खिंचवाते हुए पीछे दीवार, दरवाजा या पर्दा जैसी कोई सपाट चीज या कुछ भी ऐसा जो करीने से हो, रखना चाहिए। सीन में अपने पीछे ऐसी कोई न रखें जो फोटो में आपके पीछे से निकलती हुई दिखाई दे।
फोटो में आकर्षक दिखने के लिए क्या करें : कैसे खिंचवाएं अच्छी तस्वीर
6.आंखें : मनुष्य या किसी भी प्राणी की तस्वीर में आंखें आकर्षक का केंद्र होती हैं। जब भी हम किसीकी तस्वीर देखते हैं तो सबसे पहले हमारा ध्यान आंखों की ओर जाता है। इसलिए फोटो खिंचवाते समय ध्यान रखिए, आंखें से चमक और खुशी छलकनी चाहिए। आंखें बंद या अधखुली न हों। मन में कुछ पॉजिटिव सोचिए और आंखें पूरी खुली रखिए। पोज देते समय लगातार आंखें खुली न रख पाएं या आप आंख झपकाते हों तो पहले आंखें बंद रखिए और ठीक शटर क्लिक होते वक्त आंखें खोल दीजिए।
आखों को रोशनी की ओर रखिए ताकि आपकी आंखों में रोशनी की बिंदु (कैच लाइट) दिखाई पड़े। आंखों में रोशनी की बिंदु फोटो में बहुत सुंदर दिखाई पड़ती हैं।
7.कपड़ा या पहनावा : फोटो में आप कैसे दिखाई देते हैं यह बहुत कुछ आपके पहने हुए कपड़े पर भी निर्भर करता हैं। कपड़े साफ-सुथरे पहनें और ऐसे हों जो आपके व्यक्तित्व के अनुरूप लगें। ऐसे कपड़े न पहने जिन्हें पहनकर आप सहज महूसस न करते हों। शरीर पर कपड़े को व्यवस्थित रखें। कमीज के कॉलर और आस्तीन चेक कर लें।
कपड़े के रंग का चुनाव महत्वपूर्ण है। उस रंग के कपड़े न पहनें जैसा बैकग्राउंड है। उदाहरण के लिए, बैकग्राउंड में यदि सफेद दीवार, स्नो फॉल या बर्फ ढके सफेद हिमालय के सीन हों तो सफेद के सिवा किसी दूसरे रंग के कपड़े पहनना बेहतर कंट्रास्ट देगा।
8.लुक : फोटो खिंचवाते वक्त अपने लुक पर ध्यान दें। चेहरे पर पसीना, तेल या धूल-गर्द नहीं होने चाहिए, इसलिए शूट से पहले ठंडे पानी से चेहरा धोकर पोंछ लें। बालों को संवार लें और आईब्रो करीने से रखें। अगर आप पुरुष हैं और नियमित शेव करते हैं तो फोटो खिंचवाने से पहले शेव कर लें।
9.एक्टिविटी : फोटो खिंचवाते वक्त कुछ करते हुए दिखना भी फोटो को आकर्षक बनाता है। हाथों या पैरों की गति फोटो में रोचकता लाती है। कैमरा क्लिक होते वक्त चेहरे पर अचानक से आया हुआ कोई खुशनुमा एक्सप्रेशन कमाल का इफेक्ट पैदा सकता है।
10.स्टाइल : आपका अपना कोई स्टाइल हो सकता है। आपके देखने का, आंखों को किसी खास अंदाज में रखने का, होंठों को कोई खास लुक देने का या ऐसा ही कोई और। पहले की अपनी उन तस्वीरों को देखिए जिनमें आपको अपना अंदाज पसंद हो। आप उन स्टाइलों की भी कॉपी कर सकते हैं। आप यह भी देखिए कि पहले की अच्छी तस्वीरों में आपके कौन से पॉस्चर और स्टाइल आप पर बेहतर सूट करता है।
11.बहुत सारी फोटो खिंचवाएं : अलग-अलग पोज में अपनी फोटो बहुत सारी खिंचवाइए और रखिए केवल उन्हें जो बहुत अच्छी हों। बहुत सारी तस्वीरें खिंचवाने पर रखने लायक अच्छी तस्वीरों की संभावना अधिक होती है
ये भी देखें –